VIDEO: मोहान रोड पर दिल दहला देने वाला हादसा: नशे में धुत ई-रिक्शा चालक की ट्रक से भिड़ंत, मामा-भांजे की मौत, मां-बेटियां गंभीर
काकोरी के मोहान रोड स्थित रानीखेड़ा इब्राहिमगंज गांव के पास रविवार दोपहर तीन बजे उन्नाव के नेवलगंज महराजपुर गांव से शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहा तेज रफ्तार और नशे में धुत ई-रिक्शा चालक सामने से आ रहे ट्रक में जोरदार भिड़ गया। टक्कर इतनी भयावह थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार एक महिला, तीन बच्चे और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक नशे की हालत में वाहन से नियंत्रण खो बैठा और खुशहालगंज किसान पथ की ओर से मोहन की तरफ जा रहे ट्रक कंटेनर में सीधे जा घुसा। हादसे के बाद स्थानीय लोगों व पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें लोकबंधु अस्पताल रेफर किया गया। उपचार के दौरान मामा-भांजे की मौत लोकबंधु अस्पताल में इलाज के दौरान भांजे वासु (8) ने दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल ई-रिक्शा चालक सनी राठौर (38) को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां उनकी भी मौत हो गई। वहीं महिला गुड़िया राठौर और उनकी दोनों बेटियां जानवी (12) और मानवी (10) गंभीर रूप से घायल हैं और ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा हैं। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर ने बताया ट्रक कंटेनर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 19:42 IST
VIDEO: मोहान रोड पर दिल दहला देने वाला हादसा: नशे में धुत ई-रिक्शा चालक की ट्रक से भिड़ंत, मामा-भांजे की मौत, मां-बेटियां गंभीर #SubahSamachar
