Video: सोलन सब्जी मंडी के समीप पिकअप ने मारी स्कूटी को टक्कर, चालक घायल
सोलन सब्जी मंडी के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार सड़क पर घसीटता हुआ दूर जा गिरा। गनीमत रही कि युवक ने हेलमेट पहन रखा था, जिसकी वजह से उसकी जान बच गई। गिरने के दौरान उसका हेलमेट जोर से सड़क से टकराया लेकिन स्कूटी सवार सुरक्षित रहा। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी देवेंद्र ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत वाॅयरलेस पर अलर्ट जारी किया और गाड़ी को चंबाघाट के समीप पकड़ लिया। इसके साथ ही घायल स्कूटी सवार को पुलिस अधिकारी ने खुद अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। आरोपी चालक के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:51 IST
Video: सोलन सब्जी मंडी के समीप पिकअप ने मारी स्कूटी को टक्कर, चालक घायल #SubahSamachar