VIDEO: Raebareli: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत एक घायल, चितवनिया मोड़ के पास हुआ हादसा
रायबरेली के भवानीगढ़ चौराहा वाया बहुदा संपर्क मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी दी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर गई पुलिस ने पड़ताल की। उधर हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक खड़ा कर भाग निकला। ग्राम चितवनिया निवासी उदयराज वर्मा का बेटा शिवा (18) अपने चचेरे भाई सुमित वर्मा के साथ सोमवार को घर से मोहनलालगंज प्लाई फैक्ट्री में काम करने के लिए बाइक से निकले थे। दोनों वहीं काम करते हैं। रास्ते में बेड़ारू गांव के महुआ ताली चौराहा के पास शिवा का रिश्तेदार गूढ़ा गांव निवासी विजय वर्मा उर्फ नन्हई (27) इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान बाइक से आ रहे शिवा और सुमित रुककर विजय से बात करने लगे फिर तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर चल पड़े। इसी बीच भवानीगढ़ चौराहा की तरफ से आ रहे ट्रक ने तीनों को टक्कर मार दी। इसमें शिवा व विजय की मौत हो गई और सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी विंध्य विनय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 15:01 IST
VIDEO: Raebareli: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत एक घायल, चितवनिया मोड़ के पास हुआ हादसा #SubahSamachar