VIDEO: साइबर फ्राड गिरोह का एक और शातिर गिरफ्तार, कई संदिग्ध दस्तावेज मिले

साइबर फ्राड गिरोह का एक और शातिर गिरफ्तार हुआ है। आरोपी सौरभ कुमार निवासी ग्राम सिरसा खास थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी सौरभ लखनऊ के 145 ए सेक्टर एम आशियाना लखनऊ से साइबर फ्राड रैकेट चला रहा था। आरोपी साइबर फ्राड गिरोह के सरगना ससिपयर की बाइनेंस आईडी से लेन-देन में करता था। एसपी ने बताया कि आरोपी की मोबाइल से महत्वपूर्ण सुराग मिला है। आरोपी कुछ लड़कियों से अश्लील बातें करता था। उसकी मोबाइल से कुछ लड़कियों के इकरारनामा मिले हैं, जिसमें लड़कियों ने शादी करने का कभी दबाव न बनाने और कभी कोई शिकायत न करने का शपथपत्र दिया है। एसपी ने बताया कि यह काफी संदिग्ध प्रपत्र है, इसकी अलग से जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 15:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: साइबर फ्राड गिरोह का एक और शातिर गिरफ्तार, कई संदिग्ध दस्तावेज मिले #SubahSamachar