VIDEO: सिजेरियन डिलीवरी के 15 घंटे बाद प्रसूता की मौत, शव गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने किया हंगामा, अस्पताल सीज

बाराबंकी के रामनगर के कटियारा स्थित ग्रीन हॉस्पिटल में सिजेरियन डिलीवरी के 15 घंटे बाद प्रसूता की मौत के मामले मे बृहस्पतिवार को प्रसूता का शव गांव आने पर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने हाईवे जाम करने की प्लानिंग बना ली। सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस व तहसीलदार विपुल सिंह ने परिजनों व ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया तब जाकर प्रसूता का अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि रजनापुर निवासी बब्लू की पत्नी लक्ष्मी (27) को मंगलवार शाम प्रसव पीड़ा हुई थी। इस पर डिलीवरी के लिए परिजनों ने उसे ग्रीन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहां रात करीब आठ बजे सिजेरियन ऑपरेशन से लक्ष्मी ने बच्ची को जन्म दिया लेकिन ऑपरेशन के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। काफी देर तक हालत में सुधार न होने पर घबराए परिजन अस्पताल प्रशासन से प्रसूता को रेफर करने का दबाव बनाया। इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन ने रेफर नहीं किया। बुधवार दोपहर हालात और गंभीर होने पर अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले प्रसूता ने दम तोड़ दिया। इससे नाराज ग्रामीणों ने सुबह 7:00 से ही गांव में हंगामा करना शुरू कर दिया। माहौल बिगड़ता देख बदोसराय, मसौली, रामनगर थाने की पुलिस के साथ पीएसी बल तैनात किया गया। रामनगर के कोतवाल अनिल कुमार पांडे ने बताया अस्पताल के मालिक व आशा बहू और उसके पति समेत तीन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अस्पताल को सीज कर दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 14:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: सिजेरियन डिलीवरी के 15 घंटे बाद प्रसूता की मौत, शव गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने किया हंगामा, अस्पताल सीज #SubahSamachar