VIDEO: सीताकुंड धाम में कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, पूजा-अर्चना के लिए लगी लंबी कतारें
सुल्तानपुर जनपद के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सीताकुंड धाम में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही गंगा तट पर स्नान और पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। श्रद्धालुओं ने पवित्र सरयू नदी में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया और भगवान विष्णु व माता सीता की पूजा कर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। प्रशासन की ओर से सुरक्षा व यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह पुलिस बल और गोताखोर तैनात रहे। मेले में प्रसाद, खिलौने और पूजा सामग्री की दुकानों पर भी काफी रौनक रही। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ ही सीताकुंड धाम में धार्मिक कार्यक्रमों की गूंज से पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 08:42 IST
VIDEO: सीताकुंड धाम में कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, पूजा-अर्चना के लिए लगी लंबी कतारें #SubahSamachar
