VIDEO: श्री खाटू श्याम मंदिर के नींव पूजन पर उमड़े भक्त, भजन संध्या में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति

राजयोग फाउंडेशन ने मंजीठा धाम में खाटू श्याम मंदिर के नींवपूजन के अवसर पर श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया। इस महोत्सव मे भजन गायिका स्वाति मिश्रा ने अपने सुंदर सुंदर भजनों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया गायिका ने जैसे ही अपना सुप्रसिद्ध भजन राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी प्रस्तुत किया मानो जैसे खाटू श्याम मंजिठा धाम में साक्षात प्रभू राम नींवपूजन में उत्तर आएं है जैसा लगने लगा राजयोग फाउंडेशन ने भजन संध्या और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों को भी आयोजित किए। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। नींवपूजन के शुभ अवसर पर भंडारे का भी हुआ आयोजन।यह आयोजन मंजिठा धाम में खाटू श्याम मंदिर के निर्माण के लिए आधारशिला रखने का प्रतीक है। इस मौके पर राजयोग फाउंडेशन की चेयरमैन सोनिया शर्मा, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप,सांसद तनुज पुनिया, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, चेयरमैन मनोज जायसवाल, शिव कुमार शर्मा व फिल्म वंधू से दिनेश साइगल,व्यापारी सुशील गुप्ता, अरुण गुप्ता,प्रदीप जयसवाल,अनोज वर्मा मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 12:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: श्री खाटू श्याम मंदिर के नींव पूजन पर उमड़े भक्त, भजन संध्या में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति #SubahSamachar