VIDEO: धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा पर भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य, कहा- कार्रवाई होनी चाहिए, यह देश को बांट रहे
ललितपुर पहुंचे राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने बागेश्वर के धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा को लेकर कहा कि कोई भी किसी भी धर्म की यात्रा निकाले इससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन यदि कोई हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर यात्रा निकालता है तो ऐसे लोगों पर राष्ट्रद्रोह और देशद्रोह के तहत प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए। मौर्य ने सवाल उठाया कि यदि हिंदू राष्ट्र की मांग जायज है तो बौद्ध राष्ट्र, खालिस्तान, सिख राष्ट्र या मुस्लिम राष्ट्र की मांग क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि छतरपुर के बाबा बागेश्वर देश को बंटवारे की ओर ले जा रहे हैं। मौर्य ने मांग की कि हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर यात्रा निकालने वालों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 08:50 IST
VIDEO: धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा पर भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य, कहा- कार्रवाई होनी चाहिए, यह देश को बांट रहे #SubahSamachar
