Video: ओरछा के राजा की निकली शाही सवारी, आतिशबाजी और दीपोत्सव से जगमग हुआ नगर

एमपी की अयोध्या के नाम से मशहूर ओरछा के राजाराम सरकार दूल्हा बनकर पालकी में सवार होकर नगर में निकले। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्वालु शामिल रहे। इस दौरान जय सिया राम के जयकारे से नगर गुजांयमान रहा। राजा की शाही सवारी निकलने के पहले उन्हें सिपाहियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दी गई। जगह-जगह आतिशबाजी से पूरा नगर जगमग हो उठा। लोगों ने अपने-अपने घरों के दरवाजें पर दीपोत्सव किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 18:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Video: ओरछा के राजा की निकली शाही सवारी, आतिशबाजी और दीपोत्सव से जगमग हुआ नगर #SubahSamachar