VIDEO: विद्यालय में बच्चों से लकड़ी ढुलवाने में प्रधानाध्यापक निलंबित
सोशल मीडिया पर स्कूली बच्चों का लकड़ी ढोते हुए वीडियो वायरल के संज्ञान में आने के बाद प्राथमिक विद्यालय उकरा के प्रधानाध्यापक भरतलाल को शनिवार रात निलंबित कर दिया गया है। विद्यालय परिसर में लगे सेमल के पेड़ को शनिवार को कटवाया गया था और उसकी लकड़ी बच्चों से ढुलवाकर पिकअप पर लदवाई जा रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम के आदेश पर बीएसए ने प्रकरण की तत्काल जांच बीईओ अकबरपुर को सौंपी थी। जांच में पाया गया कि विद्यालय परिसर में स्थित में लकड़ी बच्चों से ढुलवाने की शिकायत प्रथम दृष्टया सही है। प्रधानाध्यापक भरतलाल ने अपने पदीय दायित्वों की अवहेलना करते हुए बाल श्रम अधिनियम, निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम तथा उत्तर प्रदेश निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियमावली का उल्लंघन किया। बीईओ की जांच के आधार पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय ताजनपुर से संबद्ध कर दिया गया। मामले की विस्तृत जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी भीटी को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 17:44 IST
VIDEO: विद्यालय में बच्चों से लकड़ी ढुलवाने में प्रधानाध्यापक निलंबित #SubahSamachar
