VIDEO:यातायात माह 2025 में लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया जा रहा जागरुक

पुलिस उपयुक्त यातायात के निर्देशन में यातायात माह 2025 में "सुगम सड़क, सुरक्षित यात्रा " थीम के साथ सेफ राइडिंग के तहत अभियान चलाया गया जिसमें होली श्राइन इण्टर कॉलेज के एनसीसी के कैडेट्स और विद्यालय प्रबंधन के सहयोग से यातायात नियमों प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर सहायक टीआई अलीगंज प्रमेश पाठक, सुमित मिश्रा रोड सेफ्टी ट्रेनर, ट्रैफिक वार्डन ऐतेशाम द्वारा विद्यालय राहगीरों और वाहन चालकों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की और यातायात नियमों से संबंधित पैंफलेट बाटे गए और रैली निकाली गई और यातायात नियमों का पालन न करने वाले एनसीसी कैडेट्स द्वारा फूल देकर गिल्टी फील कराया इस अवसर पर प्रमेश पाठक द्वारा सिग्नल लाइट, स्टॉप लाइन , सड़क चिन्ह गुड सेमीटरिन , गोल्डन अवर विषयों की विस्तृत जानकारी दी गई। वाहन चालकों को बताया गया कि वाहन चलते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें नशे की हालत में वाहन न चलाए, लेफ्ट टर्न फ्री रखे अपने लेन में ही चले रॉन्ग साइड से वाहन न चलाए अति तीव्र गति से वाहन न चलाए इमरजेंसी वाहनों जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड को रास्ता दे वाहनों के दस्तावेज व ड्राइविंग लाइसेंस पास में रखे। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाए इस मौके पर टीएसआई सूरज पाण्डेय , टीएसआई देश दीपक दीक्षित मुख्य आरक्षी गेंदा लाल व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे और जन जन को जागरूक करते , आरक्षी अनुज सिंह , सचिन सिंह, कुलदीप मिश्रा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 16:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO:यातायात माह 2025 में लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया जा रहा जागरुक #SubahSamachar