रामगंगा और गागन का जल स्तर घटा पर दुश्वारियां बढ़ी
रामगंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 16 सेंटीमीटर नीचे आ गया। गागन का जलस्तर पहले से घट गया है लेकिन गागन नदी के किनारे और मूंडापांडे क्षेत्र में अभी भी बाढ़ का पानी भरा हुआ है। बाढ़ खंड के रिकार्ड के अनुसार कटघर स्थित रामगंगा नदी के खतरे का निशान 190.60 मीटर है लेकिन रामगंगा का जलस्तर शाम तक घटकर खतरे के निशान से 16 सेंटीमीटर नीचे आ गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 21:24 IST
रामगंगा और गागन का जल स्तर घटा पर दुश्वारियां बढ़ी #SubahSamachar