ऊना में बारिश से जगह-जगह जलभराव, एमसी आयुक्त सहित अधिकारी फिल्ड में उतरे

जिला ऊना में जारी बारिश के बीच नगर निगम की टीम भी पूरी तरह सक्रिय नजर आई। बुधवार को हो रही लगातार बारिश से जगह-जगह पानी भर गया, जिसके कारण स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस बीच नगर निगम के अधिकारी खुद सड़कों पर उतरे और हालात का जायजा लिया। नगर निगम ऊना के आयुक्त महेंद्र पाल, संयुक्त आयुक्त मनोज तथा एसडीओ अंकुश राणा अपनी टीम के साथ बचत भवन के समीप पहुंचे, जहां नालियां बंद होने के कारण पानी सड़क पर भर गया था। अधिकारियों ने तुरंत कर्मचारियों को मोर्चे पर लगाया और नालियों की सफाई करवाई, ताकि पानी का निकास सुचारू रूप से हो सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 14:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ऊना में बारिश से जगह-जगह जलभराव, एमसी आयुक्त सहित अधिकारी फिल्ड में उतरे #SubahSamachar