नारनौल में चार घंटे तक लगातार बारिश होने से जलभराव के बने हालात

नारनौल में मंगलवार को दोपहर तक कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होती रही। मंगलवार सुबह करीब चार घंटे तक लगातार बारिश होने से अनेक जगहों पर जलभराव के हालात भी बन गए। उपायुक्त आवास, बिजली निगम सहित अनेक जगहों पर जलभराव बना रहा। इसके अलावा शहर में पानी निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण नगर परिषद के सामने, पुरानी कचहरी, नागरिक अस्पताल, बस स्टैंड, नलापुर, मेहता चौक, सैन चौक, नेताजी स्टेडियम के पास सहित पुरानी अनाज मंडी में भी जलभराव देखने को मिला। जिले में जून माह से अब तक करीब 650 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जबकि इस दौरान जिला में 318.7 मिलीमीटर बारिश होती है। अभी भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 14:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नारनौल में चार घंटे तक लगातार बारिश होने से जलभराव के बने हालात #SubahSamachar