बारिश हुई...तो मिली राहत, गर्मी और उमस ने बढ़ा दी थी परेशानी

तेज धूप और उसम से लोग परेशान थे। शनिवार की दोपहर बाद हुई बारिश से मौसम में नरमी आई। जिससे लोगों को राहत मिली। लोग पिछले एक सप्ताह में तेज धूप से परेशान थे। किसान से लगायत आम लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे। जब बारिश हुई तो लोगों को गर्मी से राहत मिली। लोग बाजार में निकले। इस दौरान चहल पहल दिखी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 14:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बारिश हुईतो मिली राहत, गर्मी और उमस ने बढ़ा दी थी परेशानी #SubahSamachar