Shahjahanpur News: थाने के सामने हाईवे पर महिला ने चप्पल से ससुर को पीटा, वीडियो वायरल

शाहजहांपुर के सिंधौली क्षेत्र में मंगलवार को दोपहर एक महिला ने लखनऊ-पलिया हाईवे पर थाना गेट के सामने अपने ससुर को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। इससे हाईवे पर हंगामा खड़ा हो गया। भीड़ जुटी तो कुछ लोगों ने सरेराह हुए हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। बताते हैं कि घर पर पति और ससुर के बीच रुपयों के लेनदेन का विवाद गरमाते देख महिला तैश में आकर ससुर की शिकायत करने थाने आई थी। थाना गेट पर पीछे से आए ससुर को देखा तो महिला बौखला गई। ससुर की पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने स्थिति संभालते हुए महिला को हिरासत में ले लिया। बाद में उसे पूछताछ कर समझाने के बाद छोड़ दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 17:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Shahjahanpur News: थाने के सामने हाईवे पर महिला ने चप्पल से ससुर को पीटा, वीडियो वायरल #SubahSamachar