रोहतक: पीजीआई डेंटल विभाग में वर्कशॉप का आयोजन

पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज ने दो दिवसीय वर्कशॉप कनेक्शन फॉर परफेक्शन 2.0 का आयोजन किया है। इस दौरान 200 विद्यार्थियों ने पोस्टर प्रस्तुत किए। वहीं 150 छात्रों ने पेपर प्रस्तुत किए। वर्कशॉप में करीब 850 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया। शनिवार को इस वर्कशाप के पहले दिन प्री वर्कशॉप और हैंडस ट्रेनिंग दी गई। रविवार को इस वर्कशाप का उद्घाटन कुलगुरू डॉ. एचके अग्रवाल औपचारिक रूप से करेंगे। वर्कशॉप के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉक्टर संजय तिवारी ने बताया कि हाल के दिनों में, दंत चिकित्सा पद्धति में लेजर्स, सीबीसीटी, 3 डी प्रिंटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और रोबोटिक्स जैसी अत्याधुनिक तकनीकों के साथ एक परिवर्तन आया है। सबको इनके बारे में पता होना चाहिए। इससे पहले हरियाणा स्टेट डेंटल काउंसिल (एचएसडीसी) ने मार्च 2024 में अंबाला में कनेक्शन फॉर परफेक्शन का आयोजन किया था। डॉक्टर हरनीत सिंह ने बताया कि कोन बीम कंप्यूटेड टोमोग्राफी तकनीक दंत संरचनाओं की विस्तृत और त्रि-आयामी छवियां प्रस्तुत करती है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को सिखाया जाएगा की 3 डी प्रिंटिंग के माध्यम से दंत प्रोस्थेटिक्स और सर्जिकल गाइड्स का निर्माण संभव है। यह विद्यार्थियों के लिए उत्कृष्ट अवसर होगा। शनिवार को विद्यार्थियों के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है ताकि विद्यार्थियों का पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन भी हो सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 07:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


रोहतक: पीजीआई डेंटल विभाग में वर्कशॉप का आयोजन #SubahSamachar