कांग्रेस नेता राहुल गांधी व कांग्रेसियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गलत टिप्पणी, अंबाला में व्यक्ति के खिलाफ थाने में सौंपी शिकायत

कांग्रेस सांसद व विपक्ष के नेता राहुल गांधी व कांग्रेसियों के खिलाफ एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी की।शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर टिप्पणी करने वाले अंबाला कैंट निवासी संजय के खिलाफ कैंट थाना में पुलिस को लिखित में शिकायत सौंपी। व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि व्यक्ति ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली है जिसमें यह लिखा है मुस्लिम आतंकवादियों ने सिर्फ धर्म पूछा, जात पूछने के लिए अलग आदमी राहुल खान पप्पू को रखा है इन्होंने, लानत है इस आदमी को पसंद करने वाले हिंदुओं को, इन्हें अपना डीएनए जरूर चेक करवाना चाहिए। कांग्रेसियों ने रोष जताते हुए कहा कि यह पोस्ट सामाजिक भाईचारा और आपसी प्यार को खराब करने वाली है। इन्हीं जैसे लोग ही समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। कहा कि आतंकी हमले की हम सभी घोर निंदा करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 25, 2025, 14:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कांग्रेस नेता राहुल गांधी व कांग्रेसियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गलत टिप्पणी, अंबाला में व्यक्ति के खिलाफ थाने में सौंपी शिकायत #SubahSamachar