Baghpat: खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा यमुना का जलस्तर गौताखोर तैनात, हजारों बीघे फसल नष्ट
बागपत में हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया तीन लाख से अधिक पानी बागपत पहुंच गया l सुबह से ही पक्काघाट पर तैनात गौताखोर आजाद, इसाकी, उस्मान, मुस्ताक, सलीम, नौशाद, ने लोगों क़ो घाट पर न आने की सलाह दे रहे है l उन्होंने बताया शाम से ही पानी बढ़ना शुरू हो गया l बदरखा, जागोश, शबगा, निवाड़ा, पुराना कस्बा, काठा में किसानों की ज्वार, घीया, तोरी, हरी मिर्च, गेंदा फूल, ईख, सेकड़ो बीघा फ़सल डूब गई l
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 11:16 IST
Baghpat: खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा यमुना का जलस्तर गौताखोर तैनात, हजारों बीघे फसल नष्ट #SubahSamachar