'सुन रहा है ना तू' अंकित तिवारी के गाने पर झूमे यूथ, महराजगंज महोत्सव

मोहत्सव में बालीवुड के चर्चित गायक अंकित तिवारी के नाम रही। आशिकी 2 के सुन रहा है न तू के जरिये मंच संभाला तो फिल्मफेयर जैसा एहसास करा दिया। इसी गाने से उन्हें फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक डायरेक्टर का खिताब दिलाकर बड़ी पहचान दी। इस गाने को सुनते ही यूथ ने खड़े होकर उनके अंदाज को हाथो हाथ लिया। इसके बाद एक विलेन फिल्म का गलियां सांग हो अथवा सिंघम रिटर्न का कुछ तो हुआ है और पीके फिल्म के दिल दरबदर प्रस्तुत किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 16:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


'सुन रहा है ना तू' अंकित तिवारी के गाने पर झूमे यूथ, महराजगंज महोत्सव #SubahSamachar