अल्मोड़ा: नौलों के संरक्षण और संवर्धन की मुहिम में जुटे युवा
जल संरक्षण और परंपरागत जल स्रोतों के संरक्षण की दिशा में अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के युवा पार्षदों की ओर से शुरू की गई मुहिम को लगातार जन समर्थन मिल रहा है। हर रविवार को चलने वाले इस अभियान का नेतृत्व पार्षद अमित साह मोनू कर रहे हैं। अभियान के तहत कर्नाटक खोला क्षेत्र के नौले की सफाई की गई। अभियान में पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक शामिल हुए। उन्होंने युवा पार्षदों की ओर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि आज समाज को इस प्रकार के युवाओं की आवश्यकता है जो अपनी नई सोच से समाज को कुछ देना चाहते हैं और कुछ उत्कृष्ट कार्य कर समाज में अपना योगदान दे रहे हैं। इस मौके पर अभिषेक जोशी, देवेंद्र कर्नाटक, रमेश जोशी, अभिषेक तिवारी, हेम पांडे, अनिल जोशी, बद्री प्रसाद कर्नाटक, जगदीश तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 13:16 IST
अल्मोड़ा: नौलों के संरक्षण और संवर्धन की मुहिम में जुटे युवा #SubahSamachar