Budaun News: किसके आदेश पर रोकी गई प्रभात फेरी... ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
बदायूं के थाना इस्लामनगर क्षेत्र के ग्राम ब्यौर कासिमाबाद में 16 जनवरी की सुबह प्रभात फेरी निकाल रहे श्रद्धालुओं पर पुलिस-प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज किए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। बृहस्पतिवार को गांव पहुंचे भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने लोगों से मिलकर उनका हाल जाना। बता दें कि इस मामले में थाना प्रभारी समेत चार पुलिस कर्मी लाइन हाजिर किए जा चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से परंपरागत मार्ग से निकलने वाली प्रभात फेरी को पुलिस ने रोक दिया और भीषण ठंड व घने कोहरे के बीच श्रद्धालुओं पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया गया। आरोप है कि घरों से लोगों को निकालकर भी मारपीट की गई, जिसमें बच्चों व बुजुर्गों सहित कई श्रद्धालु घायल हुए तथा कुछ के हाथ-पैर टूटने की बात कही जा रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिना किसी विरोध के निकल रही प्रभात फेरी पर यह कार्रवाई किसके आदेश पर हुई, इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। समस्त ग्रामवासियों ने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 20:41 IST
Budaun News: किसके आदेश पर रोकी गई प्रभात फेरी... ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग #CityStates #Budaun #UttarPradesh #CmYogi #Police #Villagers #Memorandum #SubahSamachar
