Siddharthnagar News: चौपाल में ग्रामीणों ने सुनाई समस्या
संवाद न्यूज एजेंसी धेंसा। नौगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के पंचायत बसौनी में शुक्रवार को गांव की समस्या का स्थानीय स्तर पर समाधान के उद्देश्य से चौपाल आयोजित की गई। ग्राम पंचायत सचिव विमलकांत ने सरकार की मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, शौचालय, फैमिली आईडी, किसान सम्मान के विषय में जानकारी दी। बैंक कर्मचारी राकेश ने मुद्रा लोन व अन्य बैंकों की योजना के विषय में जानकारी प्रदान की। चौपाल में उपस्थित केसारी गांव के लोगों ने कहा कि बरसात में सड़क पर जलभराव हो जाता है, लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मुनीराम, पंचायत सहायक शिवम यादव व गांव के लोग मौजूद रहे। �
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 11, 2025, 23:33 IST
Siddharthnagar News: चौपाल में ग्रामीणों ने सुनाई समस्या #SIDDHARTHNAGARNEWS #SubahSamachar
