पानी में कमी से प्रभावित गांवों को मिलेगी बड़ी राहत : वर्जित वालिया
निचले इलाकों में राहत, 85000 क्यूसिक से 70,000 क्यूसिक पानी छोड़ा गयाउपायुक्त और एसएसपी ने बाढ़ प्रभावित गांवों का लिया जायजा संवाद न्यूज एजेंसीनंगल(ऊना)। पिछले 24 घंटों से भाखड़ा डैम से 85 हज़ार क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा था, जिसे घटाकर अब 70 हज़ार क्यूसिक कर दिया गया है। इससे नंगल और श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र के प्रभावित गांवों को राहत मिलेगी। उपायुक्त रूपनगर वर्जित वालिया ने बताया कि करीब 21 गांव प्रभावित हैं, जहां एनडीआरएफ व बचाव दल सक्रिय हैं। कुछ गांवों का सड़क संपर्क टूटा हुआ है, जिन तक नावों व ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से पहुंच बनाई गई है। प्रभावितों के लिए नंगल में पांच और आनंदपुर साहिब में दो राहत केंद्र बनाए गए हैं, जहां 24 घंटे चिकित्सा, भोजन, पानी व अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि निचले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं और अफवाहों पर ध्यान न दें। एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 20:23 IST
पानी में कमी से प्रभावित गांवों को मिलेगी बड़ी राहत : वर्जित वालिया #VillagesAffectedByWaterShortageWillGetBigRelief:BaritWalia #SubahSamachar