Deoria News: विनीत के अमोनिया पर शोध को मिली मान्यता
देवरिया। शहर के रामनाथ देवरिया सीसी रोड निवासी विनी मिश्र के शोध को भारत सरकार के पेटेंट विभाग ने मान्यता दी है। उन्होंने फ्यूल सेल विकास एवं सामान्य तापमान पर हरित अमोनिया का संश्लेषण विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया है। विनीत मिश्र ने आईआईटी, आईएसएम धनबाद से मास्टर डिग्री पूरा किया। उन्होंने गेट परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर आईआईटी मद्रास से पीएचडी किया। इसे माध्यम से सस्ती और आसान विधि से अमोनिया का उत्पादन करने में आसानी होगी। इसका फायदा सीधे उर्वरक उत्पादन में मिलेगा। विनीत को आईआईटी मद्रास द्वारा इंटरनेशनल इमर्शन एक्सपीरियंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 20:32 IST
Deoria News: विनीत के अमोनिया पर शोध को मिली मान्यता #DeoriaNews #SubahSamachar
