Deoria News: स्वयंसेवकों ने निकाली जागरूकता रैली

देवरिया। बीआरडी पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों ने दहेज व मद्य निषेध जागरुकता रैली निकाली। रैली मेहड़ा पुरवा और मुंडेरा होते हुए वापस आई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग से आए आईसीटीसी परामर्शदाता शिरीष कुमार त्रिपाठी ने एचआईवी और एड्स विषय पर उन्हें जागरुक किया। कहा कि कोई भी व्यक्ति एचआईवी से चार प्रकार से ही संक्रमित होता है। संक्रमित रक्त लेन-देन से, संक्रमित सुई के प्रयोग से, संक्रमित यौन संबंध से और संक्रमित माता से नवजात शिशु को हो सकता है। इससे बचाव का एक ही उपाय जागरूकता तथा संक्रमित व्यक्ति से दूरी नहीं बनानी चाहिए। संक्रमित होने की अवस्था में एआरटी सेंटर से मिलने वाली दवाओं के से प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 08, 2025, 02:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Deoria news



Deoria News: स्वयंसेवकों ने निकाली जागरूकता रैली #DeoriaNews #SubahSamachar