Almora News: नव वर्ष के उपलक्ष्य में इंटर कालेज दैरी में खेल कूद प्रतियोगिताएं

द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। एमडी तिवारी इंटर कालेज दैरी में नववर्ष के उपलक्ष्य में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वालीबॉल प्रतियोगिता बालक वर्ग में ब्लू हाउस विजेता और यलो हाउस उपविजेता रहे। खो खो बालक वर्ग में ब्लू हाउस विजेता और रेड हाउस उपविजेता रहा। बालिका खो खो में यलो हाउस विजेता तथा ब्लू हाउस उपविजेता रहे। प्रतियोगिताओं का मुख्य आकर्षण नन्हे बच्चों की जलेबी दौड़ में केजी और पहली कक्षा के बच्चों ने खूब जलेबी खाई। कबड्डी बालक में रेड हाउस ने ग्रीन हाउस को हराकर जीत दर्ज की। वहां पर प्रधानाचार्य नवीन मैनाली, हरीश रावत, खेल प्रशिक्षक गिरीश चंद्र, धीरज कुमार, ललित मोहन, नेहा मैनाली, यशवंत पांडे, चंदन राणा ,नीता तिवारी, सुनीता, कोमल आदि उपस्थित थे। संचालन हरीश रावत ने किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sports



Almora News: नव वर्ष के उपलक्ष्य में इंटर कालेज दैरी में खेल कूद प्रतियोगिताएं #Sports #SubahSamachar