Prayagraj : मुंबई के तीन मुकदमों का वांछित अपराधी एयरपोर्ट से गिरफ्तार, काफी दिनों से खोज रही थी पुलिस

मुंबई का कुख्यात अपराधी सतीश भोसले उर्फ खोक्या बुधवार को एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। मुंबई के ही एक विधायक का करीबी भोसले हत्या के प्रयास के दो व एनडीपीएस के मुकदमे में वांछित चल रहा था। उसे तब पकड़ा गया जब वह फ्लाइट से आयोध्या जाने की फिराक में था। मुंबई पुलिस के इनपुट पर उसे प्रयागराज में एयरपोर्ट पुलिस ने पकड़ा। बीड जिले के शिरूर कासार तहसील के जापेडवाडी निवासी भोसले महाराष्ट्र में भाजपा की भटके विमुक्त अघाड़ी का पदाधिकारी भी है। पुलिस के मुताबिक, उस पर हत्या के प्रयास समेत कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में हुए हत्या के प्रयास के दो व एनडीपीएस के एक समेत कुल तीन मामलों में वह फरार चल रहा था। मुंबई पुलिस उसकी तलाश में सरगर्मी से जुटी थी। एयरपोर्ट पुलिस के मुताबिक, मुंबई पुलिस से जानकारी मिली कि उसका हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह और उसके साथी एक व्यक्ति को क्रिकेट बैट से बेरहमी से पीटते नजर आए थे। इसके अलावा पिछले दिनों शिरूर में हुई एक घटना में भी उसका दुस्साहस सामने आया था। आरोप है कि सतीश भोसले व उसके साथी शिरूरू गांव में वहीं के निवासी दिलीप ढकने के खेत में हिरण का शिकार करने गए थे। मना करने पर दिलीप के चेहरे पर कुल्हाड़ी से वार किया। साथ ही उसके बेटे को भी पीटा। हमले में दिलीप का जबड़ा जबकि उसके बेटे का पैर टूट गया। एयरपोर्ट थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मुंबई पुलिस ट्रांजिट रिमांड बनवाकर आरोपी को अपने साथ ले जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 18:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : मुंबई के तीन मुकदमों का वांछित अपराधी एयरपोर्ट से गिरफ्तार, काफी दिनों से खोज रही थी पुलिस #CityStates #Prayagraj #MumbaiCrimeNews #PrayagrajAirport #CrimeNews #SubahSamachar