UP : रिश्तों में दावों की जंग- महिला बोली मैं कानूनी पत्नी, बेटे ने कहा- नौकरानी हो

30 करोड़ की संपत्ति के वारिसाना हक को लेकर रिश्तों की कानूनी जंग इलाहाबाद हाईकोर्ट में पहुंची है। एक महिला ने खुद को मृतक की दूसरी पत्नी व उसके बच्चों की सौतेली मां होने को दावा किया है। वहीं, मृतक के बेटे ने उन्हें नौकरानी बताया है। इस पर कोर्ट ने कहा कि वैवाहिक स्थिति की घोषणा का अधिकार केवल पारिवारिक न्यायालय को है। इस टिप्पणी संग न्यायमूर्ति संदीप जैन की अदालत ने याची महिला की अपील आंशिक तौर पर स्वीकार करते हुए मामले को गौतमबुुद्ध नगर के पारिवारिक न्यायालय के समक्ष पेश करने का आदेश दिया है। कैसे खड़ा हुआ विवाद महिला का दावा है कि पहली पत्नी की मौत के बाद उसने 2011 में रमेश शर्मा (बदला हुआ नाम) से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह किया। लिहाजा, वह रमेश की कानूनी पत्नी है। तीन साल बाद 2014 में पति की मृत्यु हो गई। इसके बाद जब करीब 30 करोड़ की संपत्ति के बंटवारे का सवाल उठा तो बेटे ने उन्हें पिता की दूसरी पत्नी मानने से इन्कार कर दिया। कहा कि वह मां नहीं नौकरानी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 18:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP : रिश्तों में दावों की जंग- महिला बोली मैं कानूनी पत्नी, बेटे ने कहा- नौकरानी हो #CityStates #Prayagraj #AllahabadHighCourt #HighCourtAllahabad #FamilyCourt #SubahSamachar