Solan News: गिरी पेयजल योजना में लॉ वोलटेज से पानी की लिफ्टिंग प्रभावित, शहर में पेयजल किल्लत बरकरार
सोलन। शहर के सभी वार्डों में पेयजल किल्लत बरकरार है। लो वोल्टेज के चलते गिरि पेयजल योजना से शहर को सप्लाई देने वाले मुख्य भंडारण टैंकों तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा है। मंगलवार को भी शहर में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है। इससे पहले भी लोगों को चौथे दिन भी पर्याप्त पानी नसीब नहीं हो पा रहा था। वहीं अब गिरी योजना में सुबह और शाम के समय लो वोल्टेज के चलते जल शक्ति विभाग की सिर्फ दो मोटरें ही चल पा रही है, जिससे पानी शहर की जरूरत के हिसाब से पानी लिफ्ट नहीं हो पा रहा है।जानकारी के अनुसार इससे पहले भी शहरवासियों को चौथे दिन भी पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा था। इसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को भी शहर के किसी भी वार्ड में पानी की सप्लाई नहीं दी गई है। नगर निगम का कहना है कि बीते दिनों गिरि पेयजल योजना से पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा है। शहर के पेयजल भंडारण टैंक में बहुत कम सप्लाई पहुंच रही है। इसमें कुछ पानी शहर के हाइड्रेंटों के लिए भी रखना पड़ता है। इसके चलते शहर में पानी वितरण नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है, आगामी दिनों में भी लो वोल्टेज के चलते पानी की समया बरकरार रह सकती है। शहर में रोजाना 18 से 20 लाख गेलन पानी की आवश्यकता होती है, जबकि मुख्य टैंक तक सिर्फ 11 लाख गेलन पानी पहुंचा है। इसके चलते पानी का कट लगाना पड़ रहा है।पर्याप्त पानी न मिलने के चलते शहर में वितरण नहीं हो पाया है। शहर में तीन से चार दिन बाद पानी की सप्लाई देनी पड़ रही है। टैंकों में भी बहुत कम पानी पहुंच पा रहा है। जोकि शहर में सप्लाई करने के लिए बहुत कम है। जल शक्ति विभाग से इसके बारे में बात भी की गई है, जिसमें लो वॉलेट समस्या बताई जा रही है। विभाग से बात कर पानी को सुचारु करवाने का प्रयास किया जाएगा।-पूनम ग्रोवर, महापौर, नगर निगम, सोलनदो ही मोटर से चल रहा कामसुबह और शाम के समय लो वोल्टेज की बहुत समस्या आ रही है। इस बीच सिर्फ दो मोटर ही पानी लिफ्ट कर पा रही हैं, जबकि अन्य मोटरों को बंद रखना पड़ रहा है। हालांकि मोटरों को शिफ्टों वाइस चलाया जा रहा है, लेकिन इससे बहुत कम पानी ही लिफ्ट हो पा रहा है। सुमित सूद, अधिशासी अभियंता जलशक्ति विभाग सोलन
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 23:48 IST
Solan News: गिरी पेयजल योजना में लॉ वोलटेज से पानी की लिफ्टिंग प्रभावित, शहर में पेयजल किल्लत बरकरार #SolanNewsWaterSupplyGiriDrinkingWaterScheme #SubahSamachar