Siddharthnagar News: गर्मी में पानी का संकट, कई वार्डों में लगे हैंडपंप बदहाल

संवाद न्यूज एजेंसी ढेबरूआ। नगर पंचायत बढ़नी बाजार में विभिन्न स्थलों पर लगे हैंडपंपों में अधिकतर देखरेख के अभाव में खराब हैं। इनमें कुछ चल भी रहे हैं तो वह दूषित पानी दे रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि खराब हैंडपंपों के बारे में जल निगम व नगर पंचायत को जानकारी दी जा रही है, मगर इन्हें दुरुस्त नहीं कराया जा रहा है। इससे गर्मी में लोगों के सामने शुद्ध पानी का संकट खड़ा हो गया है।नगर पंचायत बढ़नी के लगभग सभी वार्ड में पानी की उपलब्धता को सुनिश्चित कराने के लिए इंडिया मार्का हैंडपंप लगाए गए। कुछ दिनों तक यह चले, लेकिन जब खराब हो गए तो उन्हें ठीक करने में रुचि नहीं दिखाई गई। स्थिति यह है कि नगर के मुख्य मार्गों के साथ-साथ वार्डों में लगे हैंडपंप या तो सूख गए हैं या दूषित जल आ रहा है। नगर के मुड़िला, मिल काॅलोनी समेत विभिन्न स्थानों पर लगे 12 से अधिक हैंडपंप बदहाल हैं। मुड़िला खास के वार्ड वासियों ने कहा कि नगर क्षेत्र में बदहाल पड़े हैंडपंप की मरम्मत कर दी जाए तो आमजन की मुश्किलें कम हो जाएंगी। पानी का दूषित होना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। ऐसे में हैंडपंपों को तत्काल ठीक कराया जाए। नगर पंचायत को सुधार पर ध्यान देना चाहिए। बता दें वार्ड नंबर-एक आंबेडकरनगर, वार्ड नंबर दो मुड़िला खास मिल कॉलोनी, वार्ड नंबर तीन लोहिया नगर में लोग इन्हीं हैंडपंपों के शुद्ध पानी का उपयोग करते थे। कई वर्षों से इन वार्डों में जलापूर्ति का कार्य चल रहा है, लेकिन अभी तक किसी भी वार्डवासी को पानी नहीं मिला है। पूर्व चेयरमैन निसार अहमद बागी के कार्यकाल में पानी के लिए बोर, दो टंकी आदि का कार्य हुआ। उसके बाद पाइपलाइन बिछवाने में नगर पंचायत दो साल से अधिक समय बाद भी काम पूरा नहीं करा पाई।ह

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 11, 2025, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
SIDDHARTHNAGAR NEWS



Siddharthnagar News: गर्मी में पानी का संकट, कई वार्डों में लगे हैंडपंप बदहाल #SIDDHARTHNAGARNEWS #SubahSamachar