Meerut News: ऋषि दयानंद मिले हमें, सौभाग्य है हमारा...
- आर्य समाज दयानंद पथ सदर में वेद प्रचार समारोह शुरूमाई सिटी रिपोर्टरमेरठ। सदर बाजार दयानंद पथ आर्य समाज की ओर से तीन दिवसीय वेद प्रचार समारोह शुक्रवार को देव यज्ञ के साथ शुरू हुआ। सर्वप्रथम आचार्य जगदीश वाचस्पति के ब्रह्मात्व में यजमान रेखा जौहरी, आनंद कुमार जोहरी, वीणा वर्मा सहित अन्य ने यज्ञ संपन्न कराया। भजन उपदेशक अजय आर्य ने ऋषि दयानंद मिले हमें, सौभाग्य है हमारासहित कई भजन सुनाकर मंत्रमुग्ध किया।कार्यक्रम अध्यक्ष राजेश सेठी ने कहा कि महर्षि दयानंद ने हिंदू जाति में आत्मसम्मान की अलख जगाई और वेद मार्ग पर प्रतिष्ठित कर आत्मगौरव लौटाया। हम वेद उपनिषद से विमुख होकर पथभ्रष्ट हो गए थे। इसका लाभ उठाकर विदेशी आक्रांताओं ने हमें अपमानित किया। महर्षि ने हमारी शिक्षा पद्धति को पुनर्जन्म दिया और हिंदू समाज को नई चेतना प्रदान की। आर्य विद्वान आचार्य योगेश भारद्वाज ने कहा कि आर्य समाज को अपने अन्य हिंदू भाइयों को विनम्रता से जोड़ना चाहिए। उन्हें आर्य समाज की उपासना पद्धति और सिद्धांतों से परिचित कराकर वेद मार्ग पर लाने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन आर्य समाज के प्रधान मांगेराम आर्य ने किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र आर्य, उपप्रधान ज्ञानेंद्र सक्सेना, सुधीर सक्सेना, सुशील बंसल, आरपी सिंह चौधरी, आनंद प्रकाश त्यागी सहित अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 16:52 IST
Meerut News: ऋषि दयानंद मिले हमें, सौभाग्य है हमारा... #Arya #Society #Dayanand #Veda #Yagya #Program #Maharishi #Hindu #SubahSamachar
