Chamoli News: मौसम व हाईवे का मिला साथ, यात्रा ने पकड़ी रफ्तार

फोटो--संवाद न्यूज एजेंसीगोपेश्वर। पिछले कुछ दिनों से मौसम सामान्य रहने से बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है। धाम में हर दिन पांच हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शनों को पहुंच रहे हैं। बरसात में बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम हो गई थी। अब बरसात कम होने पर यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है। खासकर श्राद्ध पक्ष होने से धाम में श्रद्धालु तर्पण व पिंडदान कराने भी पहुंच रहे हैं। इससे धाम में यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हो गया है। आम तौर पर श्राद्ध पक्ष के समय ही दूसरे चरण की यात्रा तेज हो जाती है। 15 सितंबर से 23 सितंबर तक धाम में करीब 50 हजार यात्री पहुंच चुके हैं। जबकि अब तक धाम में कुल 10 लाख 13 हजार 914 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। वहीं हेमकुंड साहिब की यात्रा भी अपने अंतिम चरण में है। अभी तक एक लाख 69 हजार 362 श्रद्धालु हेमकुंड सरोवर में स्नान कर गुरुद्वारे के दर्शन कर चुके हैं। पिंडदान करने वालों का लगा तांताश्राद्ध पक्ष के चलते धाम में पितरों के नाम पर पिंडदान और तर्पण करने वालों की इन दिनों खूब भीड़ लगी हुई है। ब्रह्मकपाल में पिंडदान का विशेष महत्व है। इस समय यहां हर दिन करीब तीन हजार श्रद्धालु पिंडदान कराने पहुंच रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 16:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: मौसम व हाईवे का मिला साथ, यात्रा ने पकड़ी रफ्तार #WeatherAndHighwayCooperated #Journey #SubahSamachar