Siddharthnagar News: बढ़ी गेहूं की तस्करी, सीमा पार जा रहा ट्रक
-दो दिन पहले नेपाल के कपिलवस्तु में पकड़े गए ट्रक में कर चोरी का मामला आया सामने, जांच में पता चला तस्करी के जरिए आ रहा था अनाज -सीमावर्ती इलाकों में लगातार बरामद हो रही गेहूं की बोरी, नेपाल में 900-1000 रुपये प्रति कुंतल मुनाफा पर जा रहा है गेहूं -भारतीय बाजार में किसानों की जरूरत होने की वजह से सस्ते में खरीद कर बॉर्डर पार करके मोटी कमाई कर रहे तस्कर संवाद न्यूज एजेंसीसिद्धार्थनगर/ शोहरतगढ़। गेहूं की कटाई के साथ किसानों को रुपये की जरूरत होती है। ऐसे में किसान औने-पौने करके अपनी उपज आढ़तियों को दे रहे हैं। आढ़ती उसे स्टोर करने और डंप करने की बजाय किसी न किसी माध्यम से बॉर्डर तक पहुंचा दे रहे हैं। तस्कर उसे बाॅर्डर पार कर दे रहे हैं। फसल उत्पादन करके आढ़तियों को बेच देने का कारण भारतीय बाजार में गेहूं के दाम में गिरावट है। इसका फायदा आढ़तियों और तस्कर को मिल रहा है। प्रति क्विंटल भारतीय मुद्रा से 900-1000 रुपये मुनाफा मिल रहा है। बाॅर्डर पर एसएसबी और पुलिस की कार्रवाई में गेहूं की खेप पकड़ी जा रही है। जो इस बात की तस्दीक कर रही है कि नेपाल में गेहूं की मांग है, इसलिए तस्कर बाॅर्डर पार कर रहे हैं। तीन दिन पहले नेपाल में पुलिस के हाथ लगे ट्रक से गेहूं बरामद किया गया। जांच में चालक के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला। आशंका जताई गई कि तस्करी का गेहूं है।---नेपाल सीमा से लगने वाली जिले की 68 किलोमीटर सीमा खुली हुई है। यहां बिना रोक-टोक दोनों देश के लोग आते-जाते हैं, लेकिन नेपाल व भारत के तस्करों की साठ-गांठ इतनी गहरी है, कि दोनों देशों में बिकने वाली वस्तु व खाद्यान्न की जब भी मांग बढ़ती है तो उसकी तस्करी धड़ल्ले से शुरू कर देते हैं। चाहे वह ब्रान, चीन का लहसुन, मक्का, मटर, चावल, गेंहू, चरस, गांजा, ब्राउन शुगर, स्मैक सहित सोना-चांदी, कपड़े व अन्य सामान हो इत्यादि की तस्करी शुरू हो जाती है। इससे तस्कर व इस धंधों से जुड़े बड़े लोग गैर कानूनी से कस्टम एक्साइज ड्यूटी चार्ज की चोरी कर बड़ा मुनाफा कमाते हैं। सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों के अलावा सीमावर्ती थानों की पुलिस की तैनात रहती है, लेकिन सीमा खुली होने के कारण तस्कर पगडंडियों व चोर रास्तों का सहारा लेकर करियर के माध्यम से नेपाल पहुंचा रहे हैं। तस्करी के बारे में जानकारी ली गई तो बाॅर्डर से जुड़े लोगों ने बताया कि गेहूं भारत से ही आयात होता है। उसका कोटा है। इसलिए भारत में फसल कटते ही नेपाल में मांग बढ़ जाती है। उस मांग का फायदा तस्कर उठाते हैं। जैसा मौजूदा समय में कर रहे हैं।---तस्करी में प्रति बोरी हो रहा इतना मुनाफासीमा से जुड़े लोगों के मुताबिक नेपाल में गेहूं का भाव बढ़ा तो तस्करों ने गेहूं बाॅर्डर पार पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है। तस्कर गैर कानूनी तरीके से प्रतिदिन 100 से 200 बोरी गेंहू नेपाल पहुंचा रहे हैं। तस्कर प्रति क्विंटल में 900 से 1000 रुपये के हिसाब से लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं। सीमा पर कई बार गेहूं की खेप पकड़ी जा चुकी है। यह पुलिस की कार्रवाई में सामने आ चुका है। तस्करी के पीछे का कारण, भारतीय और नेपाल के बाजार भाव में 900 से 1000 रुपये प्रति क्विंटल का अंतर है। इसलिए तस्कर बड़ी मात्र में गेहूं नेपाल भेज रहे हैं। भारतीय बाजार में 2300 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं बिक रहा है, जबकि बाॅर्डर पार पहुंचते ही इसकी कीमत 3400 से 3500 रुपये प्रति क्विंटल हो जाती है। एक सप्ताह में कई बार सीमावर्ती क्षेत्र में बाॅर्डर पार करने की कोशिश करते हुए एसएसबी और पुलिस की ओर गेहूं की खेप पकड़ी जा चुकी है, लेकिन यह थमने का नाम नहीं ले रही है।जानकारी के अनुसार नेपाल में गेहूं का भाव बढ़ा तो तस्करों ने गेहूं बार्डर पार पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है। तस्कर गैर कानूनी तरीके से प्रतिदिन 100 से 200 बोरी गेंहू नेपाल पहुंचा रहे हैं। तस्कर प्रति क्विंटल में 900 से 1000 रुपये के हिसाब से लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं। सीमा पर कई बार गेहूं की खेप पकड़ी जा चुकी है। यह पुलिस की कार्रवाई में सामने आ चुका है। तस्करी के पीछे का कारण, भारतीय और नेपाल के बाजार भाव में 900 से 1000 रुपये प्रति क्विंटल का अंतर है। इसलिए तस्कर गेहूं भारी मात्रा नेपाल भेज रहे हैं। भारतीय बाजार में 2300 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं बिक रहा है, जबकि बाॅर्डर पार पहुंचते ही इसकी कीमत 3400 से 3500 रुपये प्रति क्विंटल हो जाती है।---तस्करी की गेंहू की बोरी पकड़ी गई तो, तस्करों ने बदल दिया तरीकाजब गेहूं की बड़ी खेप पकड़ी जाने लगी तो तस्करों ने पैंतरा बदल दिया। अब तस्कर करियर का सहारा लेने लगे हैं। बेरोजगार युवा और महिलाओं को 50 रुपये से 100 रुपये प्रति बोरी देकर तस्करी करवाते हैं। बस उन्हें साइकिल से गेहूं इस पार से उस पार करना होता है। जितना चक्कर उतना रुपया मिल जाता है। यह इसलिए कि सुरक्षा एजेंसियां भी किसान बताने पर छोड़ देती हैं। सीमा से सटे गांवों व कस्बों किसानों व सरकारी गल्ले की दुकानों से तस्कर से जुड़े कारोबारी गेंहू खरीदते हैं। उसके बाद तस्कर के बताए गए गोदामों में पहुंचा देते हैं। तस्कर इन गेंहू को अलग स्पॉट स्थानों पर स्टोर कर लेता है, उसके बाद तस्कर कैरियर व सेटिंग से गाड़ी पर लोड कर नेपाल की मंडी में पहुंचता देता है। जहां पर उसका भाव लगता है।---भाव के हिसाब से लगता है टैक्सबढ़नी निवासी गल्ला कारोबारी संतराम अग्रहरि ने कहा कि एक बोरी पर डेढ़ से दो प्रतिशत सरकारी टैक्स लगता है। जो मौजूदा भाव के हिसाब से प्रति क्विंटल लगभग 40 से 50 रुपये पड़ रहा है। जब बाजार में रेट बढ़ेगा तो उसी हिसाब से टैक्स भी बढ़ जाता है। ---प्रतिदिन लाखों के राजस्व नुकसाननाम नहीं छापने की शर्त पर एक बड़े गल्ला कारोबारी ने बताया कि बढनी, कोटिया खुनुवां पकडीहवा और बजहा सहित अन्य बॉर्डर के क्षेत्रों में तस्करों का जाल फैला हुआ है। जो बड़ी मात्रा में गेहूं गैर कानूनी तरीके से बाॅर्डर पार करने का कार्य कर रहे हैं। प्रतिदिन लगभग 20 से 25 लाख रुपये से अधिक राजस्व का नुकसान हो रहा है। वहीं, जिले में गल्ला का कारोबार करने वाले व्यापारी गेहूं पा ही नहीं रहे हैं। क्योंकि तस्कर से जुड़े कारोबारी रेट चढ़ाकर खरीद ले रहे हैं। उस रेट पर खरीद करने पर यहां लाभ होगा ही नहीं। इस पर रोक लगाने की जरूरत है।----900-1000 रुपये प्रति क्विंटल मुनाफानेपाल के गल्ला बाजार के मुताबिक वहां पर मौजूदा समय में भारतीय मुद्रा के हिसाब से 3400-3500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं बिक रहा है। किसी किसी दिन रेट कम हो जाता है तो 50-100 रुपये प्रति क्विंटल का अंतर आ जाता है। वहीं भारतीय बाजार में गेहूं की कीमत लगभग 2300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिक रही है।---पकड़ा गया गेहूंलोटन कोतवाली की पुलिस और एसएसबी ने इसी माह संयुक्त कार्रवाई में ग्राम ठोठरी बाजार भारत नेपाल सीमा से 44 बोरी गेहूं व 10 अदद साइकिल बरामद की। इसके अलावा थाना मोहाना पुलिस ने बनकसिया के पास नो मेंस लैंड के पास से 14 बोरी गेहूं और साइकिल बरामद की। दो मामलों में कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। तस्कर इसे लेकर नेपाल जा रहे थे।---बोले जिम्मेदारसीमावर्ती थानों की पुलिस को अलर्ट किया गया है। सुरक्षा एजेंसी के साथ नियमित चेकिंग किया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि सीमा पर लगातार धरपकड़ की जा रही है।-डॉ. अभिषेक महाजन, एसपी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 11, 2025, 23:50 IST
Siddharthnagar News: बढ़ी गेहूं की तस्करी, सीमा पार जा रहा ट्रक #SIDDHARTHNAGARNEWS #SubahSamachar
