Bareilly News: बाइक चोरी होने पर नहीं दिखाई फुटेज तो टंकी पर चढ़ा युवक

बरेली। जिला महिला अस्पताल में बाइक चोरी के बाद सीसी कैमरों की फुटेज न दिखाने से आहत युवक जिला अस्पताल के ओवरहेड टैंक पर चढ़ गया। पुलिस ने उसे मुश्किल से नीचे उतरवाया। रिपोर्ट दर्ज कर कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव दौली मुरावपुरा निवासी अरविंद की पत्नी राजवती ने जिला महिला अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। परिजनों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को अरविंद अस्पताल आया था। इसी दौरान अस्पताल की कुछ महिला कर्मचारी अरविंद से मिठाई मांगने लगीं तो उसने तंगी का हवाला देकर मना कर दिया। इससे नाराज स्टाफ में से एक ने कह दिया कि कुछ हो जाए तो हमारे पास मत आना। थोड़ी देर बाद अरविंद जब अस्पताल परिसर में पीछे की ओर बाइक लेने गए तो पता चला कि वह चोरी हो गई है। अरविंद को लगा कि महिला कर्मचारियों ने उसके साथ शरारत कराई है। उसने कोतवाली जाकर पुलिस को तहरीर दी तो रिपोर्ट लिख ली गई। अरविंद शुक्रवार को फिर जिला अस्पताल आया और वहां कर्मचारियों से कहा कि उसे सीसी फुटेज दिखा दें। कर्मचारियों ने मदद नहीं की तो वह पानी की टंकी पर चढ़ गया। उसने अस्पताल कर्मचारियों पर वाहन चोरी कराने का आरोप लगाकर आत्महत्या करने की धमकी दे डाली। कोतवाल अमित पांडेय आए ने अरविंद को समझाकर नीचे उतारा। कोतवाल ने बताया कि बाइक तलाशने के साथ ही अरविंद के आरोपों की भी जांच की जा रही है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 03:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: बाइक चोरी होने पर नहीं दिखाई फुटेज तो टंकी पर चढ़ा युवक #WhenTheFootageWasNotShownAfterTheBikeWasStolen #TheYoungManClimbedOnTheTank #SubahSamachar