Bareilly News: युवती का शोषण करने व धर्मांतरण का दबाव बनाने के आरोपी की जमानत अर्जी खारिज
बरेली। अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट अशोक कुमार यादव ने नाम बदलकर कई माह तक हिंदू युवती का शारीरिक शोषण करने और धर्मांतरण का दबाव बनाने के आरोपी सुभाषनगर थाना क्षेत्र के गांव करेली निवासी तौहीद की जमानत अर्जी खारिज कर दी। शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने कई तर्क दिए। वहीं, शासकीय अधिवक्ता सुरेश बाबू साहू ने आरोपी के तार धर्मांतरण गिरोह से जुड़े होने की आशंका जताई।इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की युवती ने 22 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया था कि दो साल पहले वह रामगंगा नदी में स्नान करने गई थी। वहां उसकी मुलाकात एक फोटोग्राफर से हुई। उसने अपना नाम आकाश सिंह बताया। उसकी कई तस्वीरें क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर भी ले लिया। इसके बाद अक्सर वह कॉल करने लगा। धीरे-धीरे उसने प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। एक माह पहले युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आकाश ने खुद का नाम तौहीद और गांव टांडा का निवासी बताया। अपने मुस्लिम होने की जानकारी देते हुए कहा कि वह शादी तभी करेगा, जब वह मुस्लिम धर्म स्वीकार कर ले। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने तौहीद को जेल भेज दिया। उसने अपने वकील के जरिये जमानत के लिए प्रार्थनापत्र दिया था। संवादसुभाषनगर में फैली हैं धर्मांतरण गिरोह जड़ेंपुलिस ने हाल ही में धर्मांतरण गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए भुता थाना क्षेत्र के गांव फैजनगर निवासी अब्दुल मजीद, सुभाषनगर थाना क्षेत्र के गांव करेली निवासी सलमान, आरिफ और भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर चुन्लीलाल निवासी फईम को जेल भेजा है। इनका साथी इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहपुरा का रहने वाला महबूब बेग भूमिगत हो गया है। सुभाषनगर थाना क्षेत्र के करेली गांव में इस गिरोह ने दो परिवारों का धर्मांतरण कराया था। धर्मांतरण कर परिवार सहित मुस्लिम बने ब्रजपाल का खुलासा हो चुका है। दूसरे परिवार की तलाश जारी है। अब तक की जांच में सामने आया है कि सुभाषनगर थाना क्षेत्र में धर्मांतरण गिरोह की जड़े काफी गहरी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 03:17 IST
Bareilly News: युवती का शोषण करने व धर्मांतरण का दबाव बनाने के आरोपी की जमानत अर्जी खारिज #WhenTheFootageWasNotShownAfterTheBikeWasStolen #TheYoungManClimbedOnTheTank #SubahSamachar