Prayagraj : जम्मू जाने वाली ट्रेनें निरस्त हुईं तो बढ़ा हवाई किराया, 12 से 14 हजारा तक पहुंचा भाड़ा

तेज बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की वजह से जम्मू जाने वाली रेलगाड़ियां 30 सितंबर तक निरस्त कर दी गई हैं। इस वजह से नवरात्र पर जम्मू जाने के लिए हवाई किराये में बढ़ोतरी हो गई है। जम्मू के लिए 12 से 14 हजार रुपये तक किराया पहुंच गया है। एडीए काॅलोनी, नैनी के सुनील सिंह निवासी बुधवार को रिजर्वेशन निरस्त करवाने के लिए जंक्शन पहुंचे। उन्होंने बताया कि उधमपुर एक्सप्रेस में रिजर्वेशन था लेकिन ट्रेन निरस्त कर दी गई है। इसी तरह करेली की तान्या का भी नवरात्र पर 27 सितंबर का रिजर्वेशन था। तान्या बताती हैं, उन्होंने विमान से जाने का कार्यक्रम बनाया। प्रयागराज से दिल्ली होकर जम्मू के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट का विकल्प तो है लेकिन किराया आसमान छू रहा है। 24 सितंबर का प्रयागराज से जम्मू का किराया तकरीबन 14 हजार रुपये दर्शाया जा रहा है। अंबाला और दिल्ली से निजी बसों की करा रहे बुकिंग ट्रेनों के निरस्त होने से लोग अब दिल्ली और अंबाला से जम्मू जाने वाली निजी एसी बसों में भी बुकिंग करवा रहे हैं। हालांकि प्राइवेट ऑपरेटरों ने किराया भी बढ़ा दिया है। दिल्ली से जम्मू के लिए अमूमन 1200 से 1500 रुपये में एसी स्लीपर बस मिल जाती है लेकिन अब किराया 2000 से 2500 हो गया है। राजरूपपुर की प्रतिभा सिंह ने बताया कि वह नवरात्र पर दिल्ली तक ट्रेन से जाएंगी। वहां से स्लीपर बस से जम्मू तक जाएंगी। टिकट 2200 रुपये में बुक हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 18:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : जम्मू जाने वाली ट्रेनें निरस्त हुईं तो बढ़ा हवाई किराया, 12 से 14 हजारा तक पहुंचा भाड़ा #CityStates #Prayagraj #AllahabadHighCourt #HighCourtAllahabad #PrayagrajToJammuTrain #PrayagrajToJammuFlight #SubahSamachar