Prayagraj : राड से पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, अवैध संबंध के शक में दिया घटना को अंजाम

बेरहमपति ने कमरेमें बंद करके राड से पत्नी की निर्दयता पूर्वक की गई पिटाई से उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस महिला को तत्काल सीएचसी हंडिया ले गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया जाता है कि पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शककरता था। इसके कारण आए दिन दोनों के बीच विवाद होता था। हंडिया कस्बा के वार्ड एक निवासी रोहित कुमारमजदूरी का काम करता है। आठ साल पहले उतरांव थाना क्षेत्र के धंसीपुर गांव निवासी शोभनाथ की बेटी खुशबू (27) के साथ उसकी शादी हुई थी। दोनों को राधिका (7), ऋषि (5) तथा रितेश (2) बच्चे हैं। आरोप है किपत्नी की चाल चलन पर आशंका करके आए दिन रोहित उसे बेरहमी से पीटता था। शुक्रवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी होने लगी। रोहित अपनी पत्नी को घसीट कर कमरा में बंद करके राड से उसकी पिटाई करने लगा। चीखती चिल्लाती खुशबू के शरीर पर वह इस कदर निर्दयतापूर्वक वार करता रहा कि खुशबू बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी। चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंडिया ले गई। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रोहित को हिरासत में ले लिया। पिता कीइस क्रूरता से तीन अबोध बच्चे माता के प्यार से वंचित हो गए। सूचना पाकर परिवार सहित हंडिया कोतवाली पहुंचे मृतका के पिता शोभनाथ ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि ससुर राजबहादुर, जेठ अरविंदकुमार की सहमति से आए दिन उसकी बेटी का पति द्वारा उत्पीड़न किया जाता था। उनके सहयोग से ही निर्मम हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 15:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : राड से पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, अवैध संबंध के शक में दिया घटना को अंजाम #CityStates #Prayagraj #PrayagrajNews #CrimeNews #HandiaPrayagraj #SubahSamachar