घर-घर कूड़ा एकत्रीकरण पर देंगे जोर : शाह

डोईवाला। नगर पालिका के नए अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने मंगलवार से विधिवत चार्ज संभाल लिया है। इसके बाद सबसे पहले उन्होंने डोर-टु-डोर कूड़ा एकत्रीकरण पर अधिक ध्यान रखने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि व्यवस्थित तरीके से नगर विकास किया जाएगा। सेलाकुई से स्थानातंरित होकर 18 अगस्त को अधिशासी अधिकारी एमएल शाह डोईवाला आ गए थे। अपरिहार्य कारणों और नगर पालिका अध्यक्ष की व्यस्तता के चलते चार्ज नहीं हो पाया था। मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने विधिवत तरीके से चार्ज देने के बाद उन्होंने कामकाज शुरू कर दिया है। अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने नगर की सफाई व्यवस्था को प्रभावी रखना अपनी प्राथमिकता बताया है। सभासद गौरव मल्होत्रा, संदीप सिंह नेगी, सुरेश सेनी, राजेश भट्ट, सुंदर लोधी, राकेश डोभाल, रियासत अली मोंटी आदि ने उनका स्वागत किया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 19:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




घर-घर कूड़ा एकत्रीकरण पर देंगे जोर : शाह #WillFocusOnDoor-to-doorGarbageCollection:Shah #SubahSamachar