Sant Kabir Nagar News: वैक्सीन के लिए 10 दिन और करना होगा इंतजार
वैक्सीन के लिए 10 दिन और करना होगा इंतजार90 हजार वायल की मांग की गईकोविड जांच में आई तेजी संतकबीरनगर। सरकार ने कोरोनारोधी टीकाकरण के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद जिले में वैक्सीन नहीं है। एक सप्ताह पहले शासन से 90 हजार वायल की मांग की गई थी, लेकिन वैक्सीन अब तक नहीं मिली। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वैक्सीन के लिए 10 दिन और इंतजार करना पड़ेगा। चीन में कोरोना ने तबाही मचा रखी है। ऐसे में विदेश से आने वालों पर नजर रखी जा रही है। टीकाकरण की भी तैयारी तेज हो गई है। सीएमओ कार्यालय ने 24 दिसंबर को शासन से 90 हजार वायल वैक्सीन की मांग भेजी है। इसमें 30 हजार कोविशील्ड, 30 हजार को वैक्सीन और 30 हजार कार्विवैट की वैक्सीन शामिल है। एक वायल में 10 लोगों को वैक्सीन लगाई जाती है। वैक्सीन आने के बाद टीकाकरण कार्य सभी सीएचसी, पीएचसी और जिला अस्पताल में शुरू हो जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एस रहमान ने बताया कि वैक्सीन आने में 10 दिन और लगेगा।821 लोगों की हुई कोविड जांच सोमवार को जिला अस्पताल, सीएचसी और रेलवे स्टेशन पर शिविर लगाकर कोविड जांच की गई। इस दौरान 821 लोगों की कोविड की एंटीजन जांच हुई। इन सभी लोगों का नमूना लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया है। जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. मुबारक अली ने बताया कि 821 लोगों की कोविड जांच हुई है। कोई भी संक्रमित नहीं मिला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 23:38 IST
Sant Kabir Nagar News: वैक्सीन के लिए 10 दिन और करना होगा इंतजार #WillHaveToWaitFor10MoreDaysForTheVaccine #SubahSamachar