World: रूसी तेल खरीद पर भारत ने दिखाया आइना, भड़के पीटर नवारो; ग्रीस में PM ने व्यापक कर कटौती का एलान किया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार और विनिर्माण मामलों के वरिष्ठ सलाहकार पीटर नवारो ने शनिवार (स्थानीय समयानुसार) को भारत द्वारा रूसी तेल खरीद से संबंधित गलत सूचना फैलाने के आरोपों के बाद कथित सुधार को लेकर नाराजगी जताई। नवारो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखे सामुदायिक नोट को कचरा बताते हुए आरोप लगाया कि एलन मस्क दुष्प्रचार को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि भारत केवल मुनाफा कमाने के लिए रूस से तेल खरीदता है। नवारो ने पोस्ट में मस्क को टैग कर लिखा, 'वाह एलन मस्क लोगों की पोस्ट में दुष्प्रचार को जगह दे रहे हैं। नीचे दिया गया घटिया नोट भी सचमुच कचरा है। भारत रूस से तेल सिर्फ मुनाफाखोरी के लिए खरीदता है। रूस-यूक्रेन युद्ध से पहले भारत ने कभी तेल नहीं खरीदा। भारत सरकार की स्पिन मशीन तेजी से आगे बढ़ रही है। यूक्रेनियों को मारना बंद करो। अमेरिकियों की नौकरियांछीननाबंदकरो।' ग्रीस में प्रधानमंत्री ने व्यापक कर कटौती का एलान किया यूरोपीय देशग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोताकिस ने 1.6 अरब यूरो (1.87 अरब डॉलर) के कर कटौती पैकेज की घोषणा की, जिससे लगभग 40 लाख नागरिकों को लाभ होगा। थेसालोनिकी अंतर्राष्ट्रीय मेले में अपने भाषण में उन्होंने बताया कि कर कटौती 2026 के बजट में लागू होगी। इसमें मध्यवर्ग, युवा, बड़े परिवार और पेंशनभोगियों को राहत दी जाएगी। 25 वर्ष से कम आयु वालों की 20,000 यूरो तक की आय पर कर नहीं लगेगा। छोटे द्वीपों के निवासियों को 30% कम वैट देना होगा। उद्देश्य आय बढ़ाना और जनसांख्यिकीय संकट से निपटना है। विपक्ष ने विरोध प्रदर्शन किए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 03:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



World: रूसी तेल खरीद पर भारत ने दिखाया आइना, भड़के पीटर नवारो; ग्रीस में PM ने व्यापक कर कटौती का एलान किया #World #International #SubahSamachar