World: यूनिवर्सिटी में गोलीबारी की अफवाह से हंगामा; माता-पिता की हत्या करने वाले एरिक मेंडेज की जमानत खारिज
पश्चिमी अफ्रीकी देश गिनी में भूस्खलन के कारण 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोगों के घायल होने की खबर है। गिनी की राजधानी कोनाक्री से 50 किमी दूर कोयाह प्रीफेक्चर के मानेआ क्षेत्र में बुधवार रात भारी बारिश के बाद पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर नीचे आ गया। कई घर इसकी चपेट में आ गए। भूस्खलन में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 10 गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय निवासी कोने पेपे के अनुसार, शाम करीब 7 बजे पहाड़ का हिस्सा खिसककर घरों पर गिरा। मलबे के नीचे दबे घरों में रहने वाले लोग इस आपदा की चपेट में आ गए। बचाव और खोज अभियान जारी है। शहरी विकास मंत्री मोरी कॉन्डे ने बताया कि अधिक बारिश होने के कारण पहाड़ धंस गया। बता दें कि पश्चिम अफ्रीका में हाल के वर्षों में भारी वर्षा और बाढ़ का खतरा बढ़ा है। अमेरिका ने विदेशी ट्रक ड्राइवरों को वीजादेना बंद किया, तुरंत लागू होगा फैसला अमेरिका अब विदेशी ट्रक ड्राइवरों को वर्क वीज़ा नहीं देगा। यह घोषणा अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने गुरुवार को X (पहले ट्विटर) पर की। उन्होंने कहा कि यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। रुबियो ने कहा किअमेरिकी सड़कों पर बड़ी संख्या में विदेशी ट्रक ड्राइवरों की मौजूदगी अमेरिकियों की जान को खतरे में डाल रही है और स्थानीय ट्रक ड्राइवरों की रोज़ी-रोटी पर असर डाल रही है। फिलहाल सरकार ने यह नहीं बताया कि अमेरिका में कितने विदेशी ट्रक ड्राइवर काम कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में ट्रंप प्रशासन ने उन नियमों को सख्ती से लागू करना शुरू किया है जिनके अनुसार ट्रक ड्राइवरों को अंग्रेज़ी पढ़ने और बोलने में दक्ष होना चाहिए।परिवहन विभाग का कहना है कि यह कदम सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है। हाल ही में कुछ हादसों में यह पाया गया कि ड्राइवर अंग्रेज़ी संकेत नहीं पढ़ पाए या ठीक से बात नहीं कर सके, जिससे दुर्घटनाएं हुईं। सूडान में UN की ट्रकों पर ड्रोन हमले उत्तरी अफ्रीका के सूडान में संयुक्त राष्ट्र की तरफ से मुहैया कराए गए खाद्यान्न ले जा रहे 16 ट्रकों पर ड्रोन से हमले किए गए। अकालग्रस्त दारफुर क्षेत्र में हुए इस हमले में सभी 16 ट्रकों में आग लग गई और वे जलकर खाक हो गए। संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता डेनिएला ग्रॉस ने बताया कि विश्व खाद्य कार्यक्रम के काफिले के साथ यात्रा कर रहे सभी चालक और कर्मचारी सुरक्षित हैं। हमले के लिए कौन जिम्मेदार है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 01:51 IST
World: यूनिवर्सिटी में गोलीबारी की अफवाह से हंगामा; माता-पिता की हत्या करने वाले एरिक मेंडेज की जमानत खारिज #World #International #SubahSamachar