Varanasi: WWE के 'वीर महान' ने काशी विश्वनाथ धाम में लगाई हाजिरी, प्रशंसकों में सेल्फी लेने की होड़
डब्ल्यूडब्ल्यूई में भारतीय सुपरस्टार रिंकू राजपूत यानी वीर महान रविवार को वाराणसी पहुंचे। बाबा विश्वनाथ के धाम में पहुंचकर विधिवत दर्शन-पूजन किया। वीर महान ने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर अपने आप में अलग भव्यता का अहसास करा रहा है। इस दौरान उनके प्रशंसकों में सेल्फी लेने की होड़ रही। वीर महान ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया। दर्शन-पूजन के बाद वो भदोही के लिए रवाना हो गए। रिंकू राजपूत यानी वीर महान भदोही जिले के छोटे से गांव होलपुर के रहने वाले हैं। ट्रक ड्राइवर के पुत्र रिंकू भारतीय संस्कृति और परंपरा के प्रति काफी आस्थावान हैं। डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में खूंखार दिखने वाले वीर महान रुद्राक्ष की माला पहनते हैं और माथे पर त्रिपुंड लगाते हैं। सीने पर बड़े अक्षरों से मां लिखा है, जबकि बाजू पर राम। जो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लेता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 22:38 IST
Varanasi: WWE के 'वीर महान' ने काशी विश्वनाथ धाम में लगाई हाजिरी, प्रशंसकों में सेल्फी लेने की होड़ #CityStates #Varanasi #Bhadohi #UttarPradesh #VeerMahaan #RinkuSinghRajput #BhadohiNews #VaranasiNews #SubahSamachar