Kurukshetra News: पिस्टल शूटिंग में यश्मीत और दीक्षिता प्रथम
कुरुक्षेत्र। सांसद खेल महोत्सव के दूसरे चरण की विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में दम दिखाया। द्रोणाचार्य स्टेडियम के जूडो हॉल में जूडो के मुकाबले हुए। वहीं शूटिंग में पिस्टल महिला वर्ग में दीक्षिता प्रथम और केतन मालिक द्वितीय रहीं। पिस्टल पुरुष वर्ग में यशमीत प्रथम और माहिर द्वितीय रहे। राइफल महिला वर्ग में अर्पण कौर ने प्रथम तथा अनुष्का ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राइफल पुरुष वर्ग में मनसदिक प्रथम और सूर्यकांत द्वितीय रहे। राइफल दिव्यांग वर्ग में रीना रानी ने प्रथम स्थान हासिल किया।तीरंदाजी में रिकर्व पुरुष वर्ग में विजय ने प्रथम और समीर ने द्वितीय स्थान पाया। कंपाउंड पुरुष वर्ग में शांतनु प्रथम और अर्शदीप द्वितीय रहे। इंडियन राउंड पुरुष वर्ग में श्रेय शर्मा ने प्रथम और दीक्षांत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रिकर्व महिला वर्ग में शिवानी प्रथम और राखी द्वितीय रहीं। कंपाउंड महिला वर्ग में महक प्रथम और दीक्षा द्वितीय रहीं। इंडियन राउंड महिला वर्ग में अंजलि ने प्रथम और खुशी ने द्वितीय स्थान हासिल किया।जूडो मुकाबलों में महिला वर्ग में प्रिया, रेखा रानी, आयुषी, अनमोलदीप, प्रीति, भूमिका, पायल, संयोगिता और पलक ने अपने-अपने वजन वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सिमरनजीत, रिया, अर्चना, परणीत, भवनूर, कोमल, माफी, तमन्ना और माफी द्वितीय स्थान पर रहीं। पुरुष जूडो वर्ग में शिव कुमार, चरणदीप, आरुष, आकाश, सहरोज, उदित, अवजोत, दीपक और मानवेंदर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं विराट, तुषार, अंकुश, गुरमीत, लखन, शुभम, आर्यन, पेमान और मोहित द्वितीय स्थान पर रहे। विजेता बने सभी खिलाड़ी अब सांसद खेल महोत्सव के तीसरे एवं अंतिम चरण, लोकसभा स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।बॉक्ससांसद ने खिलाड़ियों को क्षमता निखारने का दिया मौका : कंवलजीत दोनों कार्यक्रमों में जिला परिषद अध्यक्ष कंवलजीत कौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और उन्होंने विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सांसद नवीन जिंदल ने सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की प्रतिभाओं को एक ऐसा मंच उपलब्ध कराया है, जहां खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता को निखारा है। उन्होंने यह भी कहा कि आज के विजेता आगे लोकसभा स्तरीय प्रतियोगिताओं में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो उनके खेल जीवन में एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 03:20 IST
Kurukshetra News: पिस्टल शूटिंग में यश्मीत और दीक्षिता प्रथम #YashmeetAndDixitaFirstInPistolShooting #SubahSamachar
