Chamba News: चिट्टे के साथ धरा युवक
चंबा। पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने युवक को 8.23 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। बुधवार शाम को पुलिस का दल जब नगोड़ी के पास गश्त कर रहा था तो उसी दौरान अक्षय कुमार निवासी ओबड़ी वहां पहुंचा जो पुलिस की टीम को देखकर वहां से भागने लगा। इससे पुलिस को उस पर शक हुआ। शक के आधार पर पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उससे चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने चिट्टे को कब्जे में लेने के साथ ही युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उप अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सदर थाना चंबा में मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 21:42 IST
Chamba News: चिट्टे के साथ धरा युवक #Crime #Heorine #SubahSamachar