UP: वाराणसी में ट्रेन के आगे कूदा युवक..., घर से 15 किलोमीटर जाकर की खुदकुशी; प्रेम-प्रपंच से जुड़ा है मामला
सारनाथ के फरीदपुर रेलवे फ्लाई ओवर के नीचे रेलवे लाइन पर गुरुवार को एक युवक ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, हैवतपुर (कोटवा) लोहता का निवासी गोविंद यादव (25) पुत्र बहादुर पारिवारिक तनाव के कारण परेशान था। गुरुवार को वह बाइक से फरीदपुर फ्लाई ओवर पहुंचा। वहीं पर बाइक खड़ी कर फ्लाई ओवर से सीढ़ी से रेल पटरी पर गया। छपरा से वाराणसी सिटी की तरफ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के सामने कूद कर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस उपनिरीक्षक जगदीश सिंह ने उसके जेब में बज रहे मोबाइल फोन के माध्यम से मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया। मौके पर परिजनों के लोग पहुंच गए। घटना से घर पर कोहराम मच गया। मृतक दो भाइयों में छोटा था। बड़े भाई अजय ने बताया कि गोइठहां में मिठाई की एक दुकान है। सुबह दुकान पर दूध रख कर अचानक कहीं चला गया था। उपनिरीक्षक जगदीश सिंह ने बताया कि युवक ने पारिवारिक तनाव की वजह से आत्महत्या की है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 20, 2025, 18:35 IST
UP: वाराणसी में ट्रेन के आगे कूदा युवक..., घर से 15 किलोमीटर जाकर की खुदकुशी; प्रेम-प्रपंच से जुड़ा है मामला #CityStates #Varanasi #SubahSamachar