Bharatpur News: लाठी-डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या, दुकान पर सामान लेने गया था, मामूली कहासुनी पर मार दिया
भरतपुर जिले के सेवर थाना इलाके में कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना शनिवार दोपहर की है। घसोला गांव निवासी ईश्वर सिंह (45 वर्ष) निजी कंपनी में गाड़ी चलाता है। वह शनिवार की दोपहर मोहल्ले में ही दुकान पर सामान लेने गया था। इसी दौरान एक दिन पहले हुई मामूली कहासुनी को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और लाठी-डंडों से पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया। मारपीट की सूचना पर परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे। तब तक हमलावर धमकी देते हुए भाग गए। परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। परिजन घायल को लेकर भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में पहुंचे। यहां उसे भर्ती कराया। कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। ईश्वर की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों से बात करके घटना की जानकारी ली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मृतक के भाई रघुवीर सिंह ने नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। मकर संक्रांति पर्व के दिन हुई घटना से गांव में शोक का माहौल है। थानाध्यक्ष अरुण सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 20:48 IST
Bharatpur News: लाठी-डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या, दुकान पर सामान लेने गया था, मामूली कहासुनी पर मार दिया #CityStates #Mathura #Agra #Bharatpur #BharatpurPolice #MathuraPolice #SubahSamachar