US: 'तुम्हारे बेटों के सिर कलम होंगे, बेटियों का दुष्कर्म...', रिपब्लिकन नेता ने धार्मिक ग्रंथ से की अभद्रता

टेक्सस के 31वें कांग्रेसनल डिस्क्रिक्ट से रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार वेलेंटीना गोमेज ने कुरान की एक प्रति जला दी और कहा कि उनका मकसद टेक्सास से इस्लाम को खत्म करना है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में गोमेज ने कहा कि उनका लक्ष्य इस्लाम को खत्म करना है। उन्होंने मुसलमानों को राज्य छोड़ने को कहा और कहा कि वे 57 मुस्लिम देशों में से किसी में भी चले जाएं। वीडियो में गोमेज ने मुस्लिम समुदाय पर आरोप लगाया कि वे हिंसा के जरिए ईसाई बहुल देशों को धमका रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस लक्ष्य को हासिल करने में उनकी मदद करें। हालांकि, गोमेज ने एक्स पर की गई अपनी पोस्ट बाद में हटा दी। ये भी पढ़ें:'पुतिन को बातचीत की मेज पर आना चाहिए', यूरोपीय संघ की प्रमुख वॉन डेर लेयेन की अपील इसमें उन्होंने लिखा था, मुसलमान दुष्कर्म कर रहे हैं और ईसाई देशों पर कब्जा करने के रास्ते में मारकाट कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने लिखा, मुझे कांग्रेस में पहुंचने में मदद करो, ताकि तुम्हें कभी उनके बेवकूफ पत्थर के आगे झुकना न पड़े। वीडियो की शुरआत में उन्होंने कहा, तुम्हारी बेटियां दुष्कर्म की शिकार होंगी और तुम्हारे बेटों के सिर कलम कर दिए जाएंगे, अगर इस्लाम हमेशा के लिए नहीं रोका। इसके बाद उन्होंने कुरान को आग लगा दी। बाद में गोमेज ने कहा कि उन्हें कुरान जलाने पर कोई पछतावा नहीं है और उन्होंने इस्लामी धर्मग्रंथ को सात अक्तूबर को इस्राइल पर हुए हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने लिखा, मैं अपने किए पर कायम हूं और मैं कभी उस किताब के आगे घुटने नहीं टेकूंगी जो सात अक्तूबर के नरसंहार, ऐबी गेट पर 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत और हमारी हत्या की धमकियों की जिम्मेदार है। उन्होंने आगे कहा, अगर तुम मुसलमानों से इतना प्यार करते हो तो सीमाएं खोलो और उन्हें इस्राइल पर कब्जा करने दो। फॉक्स 26 चैनल को दिए एक इंटरव्यू में गोमेज ने आरोप लगाया कि यूरोप में छोटी बच्चियों के दुष्कर्म के मामले की किसी भी मुसलमान ने निंदा नहीं की, क्योंकि कुरान यही सिखाती है-दुष्कर्म करना और गैर-मुसलमानों के दिलों में डर पैदा करना। ये भी पढ़ें:बांग्लादेश में 'मंच 71' की सभा में बवाल, मुक्ति योद्धा और 15 अन्य पर आतंकवाद विरोधी कानून के तहत दर्ज होगा मामला उन्होंने लिखा, यीशु मसीह तो मरकर जीवित हो गए, ऐसा मुहम्मद के बारे में नहीं कहा जा सकता। टेक्सास में मुस्लिम आबादी लगभग एक प्रतिशत है। टीआरटी ग्लोबल के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत रिचर्ड ग्रेनेल ने गोमेज की आोलचना की। उन्होंने कहा कि गोमेज अमेरिका के संविधान के पहले संशोधन को 'कमजोर' कर रही हैं। उन्होंने कहा, संविधान के उस पहले संशोधन को कमजोर मत करो जिसे हमारे पूर्वजों ने स्थापित किया था। अमेरिकी संविधान धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी देता है। लगता है तुम हमारी आजादी को सही से समझती नहीं हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 08:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



US: 'तुम्हारे बेटों के सिर कलम होंगे, बेटियों का दुष्कर्म...', रिपब्लिकन नेता ने धार्मिक ग्रंथ से की अभद्रता #World #International #SubahSamachar