Fatehabad News: खेत से धान चोरी करते एक युवक को पकड़ा, दो फरार
फतेहाबाद। गांव फुलां में लगातार धान चोरी होने पर किसान ने जब खेत में रखवाली की तो वहां पर तीन युवक चोरी करने पहुंच गए। किसान ने एक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दो फरार हो गए। इस मामले में फतेहाबाद सदर पुलिस ने गांव फुलां निवासी किसान अश्वनी कुमार की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ चोरी के प्रयास का केस दर्ज किया है।पुलिस को दी शिकायत में किसान अश्वनी कुुमार ने बताया कि उसने अपने खेत में 500 क्विंटल धान खुले में रखा हुआ था और उसे तिरपाल से ढका हुआ था। जब भी वह खेत जाता है तो धान की ढेरी के एक साइड से तिरपाल उठा हुआ मिलता है। 11 जनवरी की रात को वह धान की रखवाली को लेकर खेत में बैठा हुआ था। रात को तीन युवक आए और धान की ढेरी सेे एक प्लास्टिक के कट्टे में धान भरने लगे। उसने उनको ललकारा और एक युवक गुरमुख निवासी ढाणी रूड़ीवाली को पकड़ लिया। उसके दो अन्य साथियों परमजीत उर्फ पम्मा व गुरमीत ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसके पास लाइसेंसी बंदूक देखकर दोनों आरोपी फरार हो गए। इसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुरमुख को हिरासत में ले लिया तथा अन्य लोगों की तलाश आरंभ कर दी है। मामले की जांच कर रहे ईएसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि एक आरोपी केे इस मामले में काबू किया गया है, दो की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 22:35 IST
Fatehabad News: खेत से धान चोरी करते एक युवक को पकड़ा, दो फरार #Crime #Arrest #SubahSamachar