Meerut News : नौचंदी क्षेत्र में धर्म परिवर्तन का मामला, युवक ने की आत्महत्या, फराह नाम की युवती से थे संबंध
मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में युवक ने आत्महत्या कर ली। मामला धर्म परिवर्तन का बताया जा रहा है। युवक के संबंध फराह नाम की युवती से थे। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जांच शुरु की। लेकिन परिजनों ने किसी भी प्रकार की कार्य़वाही से इंकार कर दिया। Meerut News : शादी के तीसरे दिन ससुराल से उठी दुल्हन की अर्थी, बाथरूम में गैस गीजर से दम घुटने से हुई मौत नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित चित्रकूट कॉलोनी मकान नंबर 84 निवासी 23 वर्षीय दुष्यंत चौधरी ने रविवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्राथमिक जांच में पता लगा कि उनका एके बेटा भी है। एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया किफिलहाल पुलिस को मामले की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। अगर परिवार जन की ओर से कोई तहरीर दी जाती है तो तुरंत कार्यवाही की जाएगी। परिवार को समझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। Saharanpur :रात ढाई बजे घर में घुसे बदमाश, मां-बेटे पर किया जानलेवा हमला, मृत समझकर हुए फरार
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2023, 15:51 IST
Meerut News : नौचंदी क्षेत्र में धर्म परिवर्तन का मामला, युवक ने की आत्महत्या, फराह नाम की युवती से थे संबंध #CityStates #Meerut #मेरठपुलिस #अमरउजाला #अमरउजालामेरठ #यूपीपुलिस #SubahSamachar